उज्जैन नगर का जिला के कायस्थ समाज ने भी समर्थन किया
जैन समाज के तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने के बजाए पवित्र स्थल घोषित कर सरकार उज्जैन कायस्था समाज आया समर्थन में- मंगेश श्रीवास्तव
उज्जैन। यह विचार कायस्थ समाज के मंगेश श्रीवास्तव एवं समाज के कई बड़े वरिष्ठजन का कहना है कि सकल जैन समाज की ओर से देशभर में सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने के बजाए पवित्र स्थल घोषित करने की मांग को लेकर उज्जैन कायस्थ द्वारा समर्थन करना वहीं देश के प्रधानमंत्री एवं हमारे देश की राष्ट्रपति व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की कि धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ा ना हो हर तीर्थ क्षेत्र की अपनी एक पवित्रता व मर्यादा और गरिमा होती है। इसे भंग करने का किसी को भी अधिकार नहीं। यह बात झारखंड सरकार को समझना चाहिये वहीं तीर्थ स्थलों को पर्यटन स्थल घोषित नहीं करना चाहिये। यह बात कायस्थ समाज के मंगेश श्रीवास्तव ने की साथ में कायस्थ समाज के अमित श्रीवास्तव, गणेश गौड़, निखिलेश खरे, निकलेश कारा, निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, हरसिध्दि श्रीवास्तव, अमित सर, आरती खरे, अनिल श्रीवास्तव, भारत सक्सेना, ब्रजेष श्रीवास्तव, दीपक कुलश्रेष्ठ, सुमेघ भटनागर, त्रिलोक निगम, एड देवेन्द्र श्रीवास्तव, सोनू, निहारिका श्रीवास्तव ने भी समर्थन किया। साथ ही संपूर्ण कायस्थ समाज ने जैन समाज द्वारा किये आंदोलन को समर्थन दिया।