top header advertisement
Home - उज्जैन << कॉलेज की बायलॉजी की छा़त्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

कॉलेज की बायलॉजी की छा़त्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण


उज्जैन। भारतीय कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी एवं बायोटेक्नालॉजी की 50 छात्राओं ने इन्दौर स्थित पारले बिस्किट्स प्रायवेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं ने बिस्किट निर्माण, पैकेजिंग एवं ट्रांसपोर्ट प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझा। छात्राओं ने भविष्य में इस तरह के उद्योगो से जुडने या या संचालित करने में रूचि दिखाई। औद्यागिक भ्रमण के दौरान प्राध्यापकों प्रो दीपिका पाठक डॉ कल्पना मिमरोट प्रो नेहा शर्मा प्रो उपासना गोमे ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

Leave a reply