दशा दिशा और समय सुधारते हैं घड़ी वाले बाबा मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु चढ़ाते हैं यहां घड़ियां घड़ी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है सगस बावजी
उज्जैन- उज्जैन जिले की घटिया तहसील के गांव गुराडिया सांगा की सीमा पर स्थित विशाल वटवृक्ष के नीचे सगस महाराज का मंदिर है,
सगस महाराज के प्रति लोगों में विशेष श्रद्धा है और इसी श्रद्धा के चलते श्रद्धालु घड़ी वाले बाबा पर विश्वास रखते हैं | क्षेत्र में मान्यता है कि सगस महाराज के यहां कोई भी मन्नत मांगी जाए, कोई भी मुराद की जाए वह घड़ी वाले बाबा पूरी करते हैं | जब श्रद्धालु की मुराद पूरी हो जाती है तो वह अपनी मन्नत पूरी हो जाने पर दीवार घड़ी चढ़ाते हैं | वट वृक्ष पर टंगी हजारों घड़ियां श्रद्धालुओं का सगस महाराज के प्रति विश्वास का स्पष्ट प्रमाण है |
सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्थान पर सगस महाराज का कोई पुजारी नहीं है | राह चलते और मन्नत मांगने वाले श्रद्धालु ही यहां की पूजा करते हैं और यहां सिंदूर का चोला चढ़ाते हैं | सुनसान जगह पर स्थित इस वट वृक्ष पर मन्नत पूरी हो जाने के बाद टांगी गई घड़ियां कोई नहीं ले जाता इन घड़ियों की चोरी भी नहीं होती क्योंकि यह घड़ियां सगस महाराज की संपत्ति हो जाती है |