स्पीक मेके का सांस्कृतिक आयोजन भरतनाट्यम की प्रस्तुति
शास्त्रीय कलाओं को युवा वर्ग में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य के लिए समर्पित संस्था स्पीक मैके तक्षशिला शिक्षण संस्थान नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आगामी दिनों में युवाओं को शास्त्रीय नृत्य शैली भरतनाट्यम से परिचित कराने जा रहीहै। इस हेतु विख्यात भरतनाट्यम नृतक प्रीतम दास उज्जैन नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यशाला प्रदर्शन करेंगे।
स्पीक मेके राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रीतम दास ने नृत्य की प्रारंभिक शिक्षा श्रीमती जयिता घोष एवं श्री समर्थ दत्ता से ली हैं। एवं वर्तमान में संगीत नाटक एकेडमी से सम्मानित श्रीमती रमा वैद्यनाथन से नृत्य की शिक्षा ले रहे है ।नृत्य के प्रति स्वाभाविक रुझान और लगन होने के कारण उनके गुरुओं ने अपने सानिध्य में प्रीतम की प्रतिभा को निखारा। प्रीतम दास ने देश-विदेश के अनेक मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर अपार प्रशंसा अर्जित की है।
रविवार दिनांक 27 नवंबर 2022 को प्रथम प्रस्तुति प्रातः 9:00बजे शासकीय बालक आवासीय छात्रावास दशहरा मैदान एवं द्वितीय प्रस्तुति 11:00 बजे शासकीय बालग्रह लालपुर पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।