रेडियो दस्तक 90.8 FM ने वयस्कों में मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड के प्रभाव विषय पर श्रोताओं को किया जागरूक
उज्जैन - रेडियो दस्तक 90.8 FM द्वारा वर्तमान में कोविड के प्रति श्रोताओं को जागरूक करने के लिए एक अनूठा कार्यक्रम स्वास्थ्य संकल्प की श्रृंखला का प्रसारण किया जा रहा है, जिसके तहत अलग-अलग विषयों पर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम बनाए जा रहे है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य संकल्प के भाग 14 में रेडियो दस्तक के स्टूडियो में जिला चिकित्सालय की पूर्व मनो सलाहकार श्रीमती निधि तिवारी ने वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक वैद्य डॉ विनोद वैरागी ने विशेष वार्ता की।
कार्यक्रम में महामारी के दौरान वयस्कों में तनाव के कारण उपजी मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया।
श्रीमती निधि तिवारी ने कार्यक्रम में कहा कि कोरोना महामारी के लिए कोई भी व्यक्ति तैयार नहीं था और जब यह महामारी एकदम से आई और भयानक रूप से फैली तो इसका प्रभाव व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा इस बीमारी की वजह से जो जो भी कठिनाइयां सामने आई उसकी वजह से तनाव उत्पन्न हुआ और यह तनाव मानसिक रूप से प्रताड़ित करता गया। वयस्कों में तनाव के साथ चिंता बढ़ी और चिंता के साथ एक क्रोध भी था कि यदि हमें इसके बारे में पहले पता होता तो हम इससे बचने के कोई उपाय कर लेते इन सभी ने मिलकर मानसिक स्वास्थ्य पर वयस्कों में गहरा असर डाला है।
कोरोना काल के दौरान व्यक्ति समस्या आने के पहले ही उसके बारे में चिंतित हो जाता और तनावग्रस्त हो जाता था, जिससे डिप्रेशन में जाने के अवसर बढ़ गए। साथ ही महामारी के दौरान अस्पताल में भर्ती होना ,परिवार जन से दूर रहना और आर्थिक तंगी मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा।
व्यवसाय के साथ साथ व्यवहार में भी इस दौरान काफी परिवर्तन दिखाई दिए आसपास के लोगों और परिजनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया था।
उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कार्य किए जा रहे हैं जिसमें मनोवैज्ञानिकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
स्वास्थ्य संकल्प कार्यक्रम की श्रृंखला का प्रसारण कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन,यूनिसेफ और रेडियो दस्तक द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
रेडियो दस्तक के श्रोताओं को संदेश देते हुए उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात कही वह थी कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए ,सफलता पाने के लिए काउंसलिंग का अपना एक विशेष स्थान होता है।
कार्यक्रम का प्रसारण शुक्रवार 14 अक्टूबर शाम 5:00 बजे और पुनः प्रसारण 15 अक्टूबर दोपहर 1:00 और 16 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे किया गया। जिसे फेसबुक लाइव पर भी प्रसारित किया गया।