पूर्व बजरंग दल नगर जिला संयोजक मंगेश श्रीवास्तव द्वारा विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ दादा को श्रध्दांजलि अर्पित की-मंगेश श्रीवास्तव
उज्जैन। उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे मध्यभारत प्रांत एवं देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर चुके विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ अधिकारी आज हमारे बीच नहीं रहे। यह बताते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि उज्जैन नगर पर विशेष स्नेह एवं उनका मार्गदर्शन हमेशा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल को पूर्व में मिलता रहा। साथ ही विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल एवं पूर्व के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री आचार्य गिरीराज किशोर एवं बड़े अधिकारियों के साथ काम कर चुके, विश्व हिंदू परिषद एवं राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हमारे प्रेरणा स्त्रोत एवं हमारे सम्माननीय दादा रमेशचंद्र शर्मा आज हमारे बीच नहीं रहे। 99 वर्ष की उम्र में उनका स्वर्गवास हो गया।
यह बात पूर्व बजरंग दल एवं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि जब आज से पूर्व कांग्रेस शासनकाल में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया गया तो दादा द्वारा एवं उनके मार्गदर्शन में कई बड़े आंदोलन किये जो आज कांग्रेस की क्रूर सरकार को मध्यप्रदेश से सफाया का हिंदुत्व वाली सरकार को बनवाने में अहम भूमिका निभाई। साथ मंगेश श्रीवास्तव ने वर्तमान विश्व हिंदू परिषद नगर जिला अध्यक्ष से भी यह मांग की है कि हमारे वरिष्ठ अधिकारियों का जब स्वर्गवास हो जाता है तो शहीद पार्क स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में उनको श्रध्दांजलि देने जरूर उनकी शवयात्रा को कार्यालय पर लाना चाहिये ताकि युवा बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को भी प्रेरणा एवं उनके कार्यकाल की अनोखी यादे याद रहे एवं उनके संघर्षों को याद रखें। बजरंग दल के पूर्व नगर जिला संयोजक एवं भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने एक दिवसीय उपवास रखकर दादा रमेश शर्मा को श्रध्दा सुमन अर्पित किये। साथ ही पूर्व विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रदीप अग्रवाल, पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं वर्तमान सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, अशोक कोटवानी, जीवनलाल दिसावल, शिव मालवीय, मंगेश श्रीवास्तव, जय प्रतापसिंह पंवार, अमरीश श्रीवास्तव, मुकेश यादव, बुध्दिप्रकाश सोनी, भगवान गिरी, जगदीश पांचाल, भगवान शर्मा, प्रयांश श्रीवास्तव रमेशजी शर्मा को श्रध्दांजलि अर्पित की तथा कामना की कि बाबा महाकाल के चरणों में उन्हें स्थान प्राप्त हो।
...000...