रक्तदान शिविर का आयोजन
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार शनिवार 17 सितम्बर को स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु अभियान चलाकर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। शनिवार 17 सितम्बर को ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय, जनसेवा हॉस्पिटल बिरलाग्राम नागदा, लोकशक्ति कार्यालय भवन उज्जैन, माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर के पास उज्जैन, नगर परिषद नलखेड़ा आगर, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल देवासरोड़ उज्जैन, उज्जैन चैरीटेबल हॉस्पिटल, पोरवाल धर्मशाला खाचरौद में प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
रक्तदान शिविरों का आयोजन से लोगों की व्यापक और सक्रिय भागीदारी के साथ स्वैच्छिक, गैर-पारिश्रमिक, नियमित रक्तदान से स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ानी है। भारत सरकार द्वारा अभियान हेतु नारा ‘रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है, प्रयास में सम्मिलित होकर जीवन बचायें’ निर्धारित किया गया है। माना गया है कि स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त अधिक सुरक्षित होता है। अतः स्वैच्छिक रक्तदान एवं सुरक्षित रक्त के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने हेतु यह आवश्यक है कि सुरक्षित रक्त एवं स्वैच्छिक रक्तदान का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक स्वस्थ्य व्यक्तियों को नियमित स्वैच्छिक रक्तदाता बनने हेतु प्रोत्साहित करना है।