संवाद से समाधान की रिपोर्ट कार्यपरिषद ने कुलपति को सौंपी
उज्जैन। विगत महा आयोजित हुई विक्रम विश्वविद्यालय में संवाद से समाधान कार्यक्रम की रिपोर्ट कुलपति श्री अखिलेश पांडे जी को सौंपी कार्यक्रम में छात्रों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई थी एवं उसके समाधान किस प्रकार से होंगे उसका उल्लेख इस रिपोर्ट में किया गया है इस कार्यक्रम में बनाई गई समिति के सदस्य डॉक्टर गोविंद जी गन्धे एवं सचिन दवे थे । संवाद से समाधान कार्यक्रम में संभाग के समस्त महाविद्यालय के छात्रों की समस्याओं का उल्लेख किया गया है इस अवसर पर कार्य परिषद सदस्य संजय नाहर जी डॉक्टर गोविंद गन्धेजी सचिन दवे विनोद यादव ममता बैंडवाल एवं श्री प्रशांत पुराणिक जी उपस्थित रहे कार्यक्रम तीन चरणों में हुआ था प्रथम चरणों में महाविद्यालयों पर प्राचार्य के माध्यम से छात्रों ने अपनी समस्या बताई द्वितीय चरण में जिला स्तर पर छात्रों की समस्याओं को एकत्र किया गया एवं तीसरे चरण में विक्रम विश्वविद्यालय के विक्रम कीर्ति मंदिर में चयनित संभाग के छात्रों ने अपनी समस्या कार्यपरिषद के सदस्यों के समक्ष रखी जिसकी रिपोर्ट बनाई गई उसमें छात्रों से जुड़ी समस्या के समाधान का उल्लेख भी किया गया यह संपूर्ण रिपोर्ट कुलपति जी को सौंपी गई है एवं इसमें विश्वविद्यालय के सभी विभाग की समस्या संबंधित विभागों को भी अग्रेषित की उक्त जानकारी विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सचिन दवे ने दी।