top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना हितग्राही से जानी योजना की जानकारी

महापौर द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना हितग्राही से जानी योजना की जानकारी


उज्जैन। मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में वृद्धावस्था पेंशन योजना की हितग्राही श्रीमती शांताबाई नगर निगम मुख्यालय में पेंशन योजना हेतु बाहर बैठी हुई थी अनायास महापौर श्री मुकेश टटवाल का निगम मुख्यालय में आगमन होता है इस हेतु महापौर द्वारा वृद्धा श्रीमती शांताबाई के पास बैठकर योजना की जानकारी ली गई साथ ही पेंशन विभाग के कर्मचारी को बुलवाया जा कर जो समस्या आ रही है उसका तत्काल स्थल पर ही निराकरण करवाया  जाकर भौतिक सत्यापन किया गया वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत श्रीमती शांता बाई को 600 रूपये प्रति माह मिलती है इस माह की पेंशन योजना आने में विलंब होने से हितग्राही को निगम मुख्यालय में जानकारी हेतु आना हुआ साथ ही महापौर द्वारा आश्वस्त किया कि इस माह की पेंशन योजना शीघ्र ही आपके खाते में हस्तांतरित होगी

Leave a reply