top header advertisement
Home - उज्जैन << अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्राओं ने ध्वज भेंट कर किया अपने दायित्व का निर्वहन

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्राओं ने ध्वज भेंट कर किया अपने दायित्व का निर्वहन


उज्जैन। भारतीय कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की युवा छात्राओं ने रेडियो दस्तक के साथ अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आम नागरिकों को ध्वज वितरित किए। छात्राओं ने न सिर्फ राहगीरों को  बल्कि घरों में जाकर भी ध्वज का वितरण किया।  कॉलेज की छात्राओं ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा आयोजित घर-घर तिरंगा को सफल बनाने के लिए ध्वज वितरण के साथ ही नागरिकों को ध्वज लगाने एवं उसे सहेजने के नियमों के बारे में भी जानकारी दी । छात्राओं ने इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ भी ली। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेहाना शेख, प्रो. घनिष्ठा गरोठकर, प्रो. यतिक्षा व्यास उपस्थित थी।

Leave a reply