top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में नेनो कार दुर्घटनाग्रस्त ,श्रद्धालु बाल बाल बचे

उज्जैन में नेनो कार दुर्घटनाग्रस्त ,श्रद्धालु बाल बाल बचे


उज्जैन ।आज सावन सोमवार पर महाकाल बाबा के दर्शन करने और सवारी में शामिल होने के लिए इंदौर और अन्य स्थानों से श्रद्धालुओं की आवाजाही जम कर रही ,इसी दौरान होटल इंपीरियल के आगे महामृत्युंजय द्वार की ओर जाती हुई एक नैनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।गोल्डन पेट्रोल पंप के समीप वाली सर्विस रोड पर नैनो कार क्रमांक एम एच 05 GA 1167 फुल स्पीड में इंदौर की तरफ जा रही थी,इसमे तीन लोग बैठे थे। नेनो जब सर्वीस रोड़ पर जा रही थी , तभी इन्द्रालय कॉलोनी के पहले सर्विस रोड से उछलकर नैनो कार अचानक डिवाइडर नुमा फुटपाथ पर चढ़ गई, गनीमत रही कि मुख्य सड़क हरिफ़ाटक मार्ग पर दो पहिया चोपहिया वाहनों की रेलमपेल जँहा मची थी, वहां तक पहुंचने से पहले ही नैनो रेलिंग से टकराकर रुक गई, उस दौरान दर्जनों वाहन एक साथ चल रहे थे वही राहगीर भी पैदल जा रहे थे ।नैनो कार डिवाइडर पर चढ़कर लोहे की रेलिंग की वजह से वही रुक गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस दौरान नैनो कार के सभी चारों टायर बस्ट होकर खराब हो गए। दस्तक़ न्यूज ने हादसे का वीडियो भी बनाया। उज्जैन ''दस्तक़ न्यूज।8602525457

Leave a reply