ऋषि का आशीर्वाद लेने उमड़े ब्रिटेन वासी
लीज पर नही किसी का ट्रस्ट ,ऋषि का आशीर्वाद लेने एकजुट हुए ब्रिटेनवासी ऋषि सुनक बुधवार को कंजरवेटिव सांसदों के बीच हुए पांचवे और अंतिम दौड़ के मतदान में 137 वोटों के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं। वहीं उनकी प्रतिद्वंदी और बोरिस जॉनसन सरकार में विदेश मंत्री रही लिज ट्रस को 113 मत प्राप्त हुए। 103 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं पेनी मॉर्डेंट इस रेस से बाहर हो गई हैं।