श्रीमती सोनल गोधा काआलेख अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित
उज्जैन। लोकमान्य तिलक विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविन्द गन्धे ने बताया कि महाविद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती सोनल गोधा का "Contribution of College Campus in Environment Cultivation and Conservation " विषय पर शोध पत्र *इंटरनेशनल जर्नल ऑफ क्रिएटिव रिसर्च थॉट्स(IJCRT:ISSN:2320-2882) में 7July2022 को UGC approved Journal No. 49028(18)प्रकाशित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास के अध्यक्ष श्री किशोर जी खंडेलवाल,सचिव श्री भरत जी व्यास एवम कार्यपालन अधिकारी श्री गिरिशजी भालेराव एवम समस्त महाविद्यालय परिवार की और से श्रीमती सोनल गोधा की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई।