top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा ने उठाए सवाल

कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा ने उठाए सवाल


उज्जैन। भाजपा ने कहा नाम बदलने से छवि नहीं बदलती वचन भंग के बाद अब संकल्प तोड़ने की तैयारी में कांग्रेस-विवेक जोशी।।कांग्रेस ने पहले अपने घोषणा पत्र का विमोचन वचन पत्र के नाम से किया है परन्तु इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र दिया है । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ बोलना वादाखिलाफी करना और जनता से किये हुए अपने वचन को भंग करना कांग्रेस की परम्परा रही है फिर वो किसान कर्जमाफी हो , बेरोजगारी भत्ता हो , कन्यादान योजना हो या मेधावी छात्र छात्रा योजना जैसी अनेकों योजना हो , अपने वचन पत्र में शामिल किसी भी घोषणा को अपने 15 माह के कार्यकाल में कांग्रेस ने पूरा नहीं किया है , जिसके चलते ना सिर्फ कांग्रेस के वचन से अपितु कांग्रेस से भी जनता का विश्वास उठ चुका है , चूँकि अब आमजन का न तो कांग्रेस पर और न ही उसके द्वारा जारी वचन पत्र पर ही कोई भरोसा बचा है , इसीलिए कांग्रेस ने इस बार अपने घोषणा पत्र का नाम बदल कर संकल्प पत्र कर दिया है । कांग्रेस एक बार पुनः अपने संकल्प पत्र के माध्यम से किसान कर्ज़माफी और बेरोजगारी भत्ता के तर्ज़ पर शहर के पथ विक्रेताओं को दैनिक कर मुक्ति के नाम पर भ्रमित करने का प्रयास कर रही है परन्तु शहर का व्यापारी और आम नागरिक कांग्रेस की वादा खिलाफी की निति को भलीं भांति समझ चूका है इसलिए अब वो इनके छलावे का पात्र नहीं बनेगा । श्री जोशी के अनुसार कांग्रेस के संकल्प पत्र की अगर एक दो बिन्दुओं को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी बिंदु वहीं हैं जिन पर भाजपा की शहर सरकार पहले से ही कार्य कर रही है ।संकल्प पत्र में अधिकतर ऐसे बिंदु दिए हुए है जो की नगर निगम के क्षेत्राधिकार से बाहर के है , समझ से परे है कि ये संकल्प पत्र नगर निगम का है या राज्य सरकार का , कुल मिलाकर कांग्रेस का संकल्प पत्र उज्जैन की जनता के लिए एक झूठ और छलावे से अधिक कुछ भी नहीं । कांग्रेस को ये समझना होगा कि नाम बदल लेने से छबी नहीं बदलती पहले कांग्रेस ने वचन भंग किया था और अब संकल्प तोड़ने की तैयारी में है ।

Leave a reply