top header advertisement
Home - उज्जैन << आप के महापौर प्रत्याशी संतोष वर्मा का लगातार जारी है जनसंपर्क ओर बैठकों को दौर

आप के महापौर प्रत्याशी संतोष वर्मा का लगातार जारी है जनसंपर्क ओर बैठकों को दौर


उज्जैन। वार्ड 53 में आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी संतोष वर्मा ने बुधवार को हरिओम बिहार , बसंत विहार ,आनंद नगर, मधुबन कॉलोनी और पुलिस लाइन कॉलोनी में लगातार जनसंपर्क किया। वही बसंत विहार क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति की अध्यक्ष भारती माधव के घर पर कॉलोनी के वरिष्ठ लोगो से बैठक कर आम आदमी पार्टी को जिताने का आश्वासन लिया। बैठक में बसंत विहार ,हरिओम विहार ओर मधुवन कॉलोनी के अध्यक्ष शामिल थे।

           वही वार्ड 54 के नेहरू नगर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी महिला शक्ति की महिला कार्यकर्ता के साथ संतोष वर्मा ने जनसंपर्क कर वहाँ के रहने वाले परिवारों की समस्याओं को सुन निराकरण की बात कही ।और जनता को बताया कि दिल्ली में जिस तरह से जनता के लिये बिजली फ्री ,पानी फ्री, हाऊस टेक्स फ्री और मोहल्ला क्लीनिक ईलाज फ्री है । वैसे ही अब मध्यप्रदेश की बारी है ।अगर आप का महापौर उज्जैन में बनता है तो सारी सुविधाएं यह पर शुरू की जाएगी । जनसंपर्क में जिला सचिव अभिषेक शर्मा , मीडिया प्रभारी दीपक बिजोरे , दिनेश सिंह , नरेश गंगे , महेश तिवारी , निवेदिता गम्भीर , भारती माधव ,रेखा सोलंकी , अमित माथुर ओर नरेंद्र सोलंकी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a reply