top header advertisement
Home - उज्जैन << चिकित्सा कार्य एक सेवा है-डॉ श्रीपाद देशमुख

चिकित्सा कार्य एक सेवा है-डॉ श्रीपाद देशमुख


उज्जैन। चिकित्सा कार्य सेवा कार्य है, इसमें सेवा पहले पैसा बाद में है। पैसा कमाने के लिए कई व्यवसाय किये जा सकते है, लेकिन  डॉक्टरी अपने आप में एक सेवा है। एक चिकित्सक को मरीज की बीमारी समझने के साथ उसको भी समझने की जरूरत होती है, तभी मरीज और चिकित्सक के संबंध अच्छे हो सकते हैं। उक्त विचार ख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ एवं देशमुख रिसर्च हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ श्रीपाद देशमुख ने भारतीय स्कूल में डाक्टर्स डे पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। डॉ देशमुख ने कहा कि चिकित्सक का जीवन बहुत संघर्षों का होता है,जिसका मुख्य उद्देश्य ही मरीजों की पीड़ा को दूर करना है। हमें प्रत्येक डॉक्टर का सम्मान करना चाहिए। इस देश में अच्छे और सच्चे डॉक्टर की आवश्यकता है। निश्चित रूप से यदि युवा पीढ़ी संकल्प लें तो इस देश को भविष्य में कई और अच्छे डॉक्टर मिल सकते हैं। भारतीय स्कूल एवं रेडियो दस्तक की ओर से डा. श्रीपाद देशमुख  का शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह से सम्मान एकेडमिक डायरेक्टर डॉ गिरीश पंड्या ने किया। अतिथि स्वागत संस्था की डायरेक्टर श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ ने किया।संचालन श्रीमती प्रियंका शैवालकर ने किया तथा आभार विद्यालायीन डायरेक्टर डॉ तनुजा कदरे ने माना। 

Leave a reply