राष्ट्रपति भवन में आयुष आरोग्य केंद्र का उद्घाटन।
उज्जैन- भारत के राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविंद ने विगत दिनो राष्ट्रपति भवन में आयुष आरोग्य केंद्र एवं वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारत सरकार के आयुष मंत्री श्री सर्वानंद सोणोवाल, भारत की प्रथम महिला नागरिक श्रीमती सविता कोविंद, आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य श्री राजेश कोटेचा ,अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक श्रीमती वैद्य तनुजा नेसरी श्री उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के वैद्य एस .एन पांडे एवं वैद्य विनोद वैरागी ने देते हुए बताया कि माननीय राष्ट्रपति ने उज्जैन में 59 वें अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए 29 मई को आयुर्वेद चिकित्सा को व्यापक स्तर पर शोध और आधुनिक तकनीक युक्त वेलनेस सेंटर स्थापित करने पर बल दिया था । उसी के परिणाम स्वरुप उनकी अभिरुचि अनुरूप यह आयुष आरोग्य केंद्र राष्ट्रपति भवन में आयुष मंत्रालय में प्रारंभ किया गया है। यह अत्याधुनिक तकनीक युक्त बनाया गया है जिसमें पंचकर्म की सभी विधाओं का भी समावेश किया गया है। उज्जैन से वैद्य एस. एन.पांडे व वैद्य विनोद वैरागी ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखकर इस कदम की सराहना करते हुए देश में ऐसे वेलनेस सेंटर खोलने की मांग की है।