top header advertisement
Home - उज्जैन << रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार


उज्जैन - उज्जैन लोकायुक्त ने घटिया तहसील के निपानिया में पदस्थ पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी को ₹8000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है ।

कुरैशी पर आरोप है कि ग्राम निपानिया गोयल के किसान पूरनलाल धनोतिया जमीन   सीमांकन करवाना चाहता था जिसके एवज में पटवारी ने रुपयों की मांग की ।

होमगार्ड में पदस्थ किसान पूरनलाल द्वारा एसपी लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की गई, लोकायुक्त ने बताया कि किसान पूरनलाल उसकी भाभी के नाम की दो जमीनों के सीमांकन कराना चाहता है जिसके लिए पटवारी अजीमुद्दीन ₹10000 की मांग कर रहा है  इस पर  लोकायुक्त ने ट्रेप प्लान करते हुए आरोपी पटवारी की आवाज रिकॉर्ड करवाई और जब पुख्ता सबूत हाथ लग गए तो उसे मंगलवार को ट्रेप किया गया ।

उज्जैन डीएसपी सुनील तालानी, टीआई राजेंद्र वर्मा ,टीम आरक्षक नीरज ,हितेश ,सुनील ,लोकेश के द्वारा यह कार्रवाई की गई।

Leave a reply