top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन स्मार्ट सिटी ने मनाया विश्व साइकिल दिवस,केक भी काटा

उज्जैन स्मार्ट सिटी ने मनाया विश्व साइकिल दिवस,केक भी काटा


उज्जैन,,,स्मार्ट सिटी ने यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ रैली निकाली।। इस अवसर स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक एवं ईडी & नगर निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता ने साइकिल डे का केक काटकर साइकिलिंग करने वालों के साथ में खुशियां मनाई।। 3 जून 2018 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा साइकिल डे मनाने की घोषणा की गई थी ।जिसका उद्देश्य साइकिल चलाकर स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है,,,,, और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है।। साथ ही लोगों को जागरूक कर यह संदेश देना है कि सरकारी कर्मचारियों को भी सप्ताह में कम से कम 1 दिन कार्यस्थल पर साइकिल से जाना चाहिए।। सायकल फ़ॉर चैलेंज 03 जून "विश्व साइकिल दिवस" के अवसर पर "साइकिल फॉर चेंज" अभियान के अंतर्गत स्मार्ट सिटी एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया,यह रैली स्मार्ट सिटी कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः मेला कार्यालय पर समापन हुआ,यह रैली लोगों को साइकिल का प्रयोग करने और फिट रहने के लिए प्रेरित करने की एक पहल है,रैली के समापन के पश्चात उपस्थित सभी के द्वारा केक काटकर "विश्व साइकिल दिवस" मनाया गया, नगर निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता से लेकर स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक ने साइकिलिंग के लिए आए बच्चों के साथ केक काटकर साइकिल डे की खुशियां साझा की,, सभी प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई

Leave a reply