top header advertisement
Home - उज्जैन << विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से दस गरीब बालिकाओं को साईकिले वितरीत की गई

विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से दस गरीब बालिकाओं को साईकिले वितरीत की गई


उज्जैन- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के कार्यालय में परालिगल वॉलेटियर्स एव समाज सेवी श्रीमती अंजना शुक्ला के माध्यम से जयसिंहपुरा उज्जैन के पिछड़ी बस्तीयों में रहने वाली 10 बालिकाओं के आवेदन पत्र इस आशय से प्राप्त हुये थे कि वह साईकिल प्रतियोगीता में भाग लेना चाहती है लेकिन उनके पास प्रेक्टीस करने के लिये एवं अपने स्कूल जाने के लिये साईकिलो की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण उन्हें काफी असुविधा हो रही है। प्राधिकरण के सचिव श्री अरविंद जैन के द्वारा प्रशासनीक अधिकारियों से संपर्क किये जाने पर जब प्रशासन की ओर से उक्त बालिकाओं को कोई मदद नहीं मिल पाई तो उन्होंने स्वयं सेवी संस्था लाईस क्लब सुरभि उज्जैन एवं अन्य समाज सेवियों से संपर्क स्थापित कर 10 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिलों का वितरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में किया गया।
बालिकाओं को साईकिले प्राप्त होने पर उनके चेहरों पर खुशी आ गई और उन्होंने सहयोग देने वाले सभी समाज सेवियों पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव जिला न्यायाधीश श्री अरविंद जैन एवं लाईस क्लब सुरभि की अध्यक्ष वीना मितल एव सेवानिवृत न्यायाधीश करूणा त्रिवेदी मेडम, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविन्द्र त्रिवेदी, समाज सेवी डॉ देवेन्द्र गोधा एवं श्रीमती विभा गोधा, तथा लाईस क्लब सुरभि की श्रीमती प्रमा बैरागी एडवोकेट डॉ रश्मि श्रीवास्तव, प्रिति गोयल, अरुन्धती पेडारकर, समाजसेवी श्रीमती अर्चना एवं करूणा शितोले के द्वारा बालिकाओं को साईकिले वितरीत करते हुये उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a reply