top header advertisement
Home - उज्जैन << सौलह सागर बना नशाखोरी का अड्डा- मंगेश श्रीवास्तव

सौलह सागर बना नशाखोरी का अड्डा- मंगेश श्रीवास्तव


उज्जैन। आगर रोड़ इंदिरा नगर स्थित ईदगाह के समीप सप्तसागरों में शुमार अपनी अलग पहचान रखने वाला सप्तसागर इन दिनों जैसे ही शाम होती है वहां पर मनचलों एवं नशेड़ियों की पनाहगाह बनी हुई है। वहीं पर जो लोग सैर करने आते हैं उन्हें भी इन नशेड़ियों एवं जुआखोर एवं आवारा गुंडों का आतंक है। वहीं आम नागरिक भी परेशान है। 
यह बात इंदिरा नगर वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने कही। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि कई बार इंदिरा नगर पुलिस अधिकारी बीट प्रभारी को सूचित करने पर भी आज तक सौलह सागर में नशेड़ियों एवं गुंडों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई एवं आम नागरिक भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं। नागरिकों ने नगर निगम कमिश्नर एवं प्रकाश विभाग से यहां बंद पड़ी लाईट चालू करवाने की मांग की है साथ ही यहां चौकीदार नियुक्त करने का आग्रह किया है।

Leave a reply