top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा अमूल प्लांट, गुहमंत्री अमित शाह करेंगे भूमिपूजन।

उज्जैन में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा अमूल प्लांट, गुहमंत्री अमित शाह करेंगे भूमिपूजन।


उज्जैन । उज्जैन के विक्रम नगर उद्योगपुरी में प्रदेश का सबसे बड़ा अमूल का प्लांट लगेगा। 400 करोड़ से बनने वाले प्लांट से सीधे जिले के सैकड़ो किसान सीधे जुड़कर अपना दूध बेच सकेंगे। उद्योग पूरी में लगने वाली अमूल की यूनिट का 30 मई को देश के गृह मंत्री अमित शाह वर्चुली रूप से भूमि पूजन करेंगे। माना जा रहा है की इस प्लांट के लगने के बाद जिले के किसानों काफी फायदा होगा साथ ही हजारों लोगो को रोजगार भी मिलेगा।उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है की उज्जैन ना सिर्फ धार्मिक नगरी बल्कि उद्योगिक शहर के रूप में भी पहचान बनाये। इसको लेकर प्रयास किये जा रहे है अब एक के बाद एक नए उद्योग उज्जैन आ रहे है। अमूल प्रदेश का सबसे बड़ा प्लांट 400 करोड़ में उज्जैन में स्थापित करेगा।

उज्जैन देवास रोड पर पर पहले से ही अमूल की एक यूनिट है, अब विक्रम उद्योग पुरी में डालने वाली यूनिट से सीधे किसानों को फायदा मिलेगा। उज्जैन में लगने वाली यूनिट में दूध, दही, घी, छाछ, पनीर के साथ आइसक्रीम भी मिलेंगी।

Leave a reply