वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री श्रीमती कोटवानी का निधन पर भावभीनी श्रध्दांजलि- मंगेश श्रीवास्तव
उज्जैन। वरिष्ठ समाजसेवी का एवं भारतीय जनता पार्टी की एवं पूर्व पार्षद रही एवं पूर्व विश्व हिंदू परिषद के नगर जिला मंत्री रहे अशोक कोटवानी की धर्मपत्नी रजनी कोटवानी जी अल्प बीमारीके चलते निधन हो गया। उनके निधन पर पूर्व बजरंग दल नगर जिला संयोजक एवं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने एवं उनके पूरे परिवार एवं इंदिरा नगर वार्ड 5 के रहवासियों द्वारा दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इंदिरा नगर युवा विकास समिति अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि रजनी कोटवानी भाभी मां अपनी दबंग छबि के चलते समाज में विशिष्ट स्थान रखती थी। हमेशा सुख दुख में कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी रहने वाली दबंग एवं समाजसेवी आज हमारे बीच नहीं रही। यह एक दुखद समाचार एवं हीला देने वाली बात है। हमस ब मिलकर प्रार्थना करे कि भगवान महाकालेश्वर भगवान उनको अपने चरणों में स्थान प्रदान करे एवं उनकी आत्मा को शांति पहुंचे एवं उनके कोटवानी परिवार को इस वज्रपात से होने वाली घटना को सहने की हिम्मत प्रदान करे। बाबा महाकालेश्वर इनको शक्ति प्रदान करे।