top header advertisement
Home - उज्जैन << फेक न्यूज़ और गलत जानकारी के प्रति रहे सजग।

फेक न्यूज़ और गलत जानकारी के प्रति रहे सजग।


उज्जैन - वर्तमान में सोशल मीडिया का उपयोग काफी बढ़ गया है । ऐसे में यह बहुत जरूरी हो गया है कि हम हमारे पास आने वाली प्रत्येक जानकारी को ध्यान से देखे, समझे उसके बाद ही उसे आगे किसी को भेजें। फ़ैक्टशाला कार्यक्रम की पंच लाइन सोचे ,समझे और फिर शेयर करें हमें यह बताती है कि प्रत्येक जानकारी की जांच किए बिना आगे शेयर नहीं करना चाहिए।  क्योंकि हमारे द्वारा दी गई एक गलत जानकारी किसी के लिए बहुत घातक सिद्ध हो सकती है। इन्हीं बातों के लिए जागरूक करने और लोगों को गलत सूचना और जानकारियों से बचाने के लिए रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम एक अनूठी पहल कर रहा है। जिसके तहत रेडियो दस्तक द्वारा भारतीय कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट और भारतीय बुटीक तथा में अन्य जगह  जाकर फेक न्यूज़ के बारे में समझाया जा रहा है ,और जागरूक करके उन्हें यह बताया जा रहा है कि किसी भी जानकारी को आगे अपने किसी भी परिचित या दोस्तों तक पहुंचाने से पहले उसके तथ्यों की जांच करें। रेडियो दस्तक फ़ैक्टशाला नामक कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है। जिसके द्वारा रेडियो दस्तक के केंद्र निदेशक संदीप कुलश्रेष्ठ  आर जे राजन और आर जे टिया द्वारा श्रोताओं को गलत सूचना और जानकारी से बचने के लिए कई सारे टूल्स बताए जा रहे हैं। यही नहीं रेडियो दस्तक की टीम द्वारा समुदाय में जाकर भी लोगों को इकट्ठा कर फेक न्यूज़ के तरीकों से बचने के लिए नैरो कास्टिंग कर जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेडियो दस्तक की टीम द्वारा समुदाय में लोगों को इकट्ठा किया गया और फेक न्यूज़ किस प्रकार की होती है उससे बचने के लिए क्या करें यह जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम के द्वारा समुदाय को बहुत लाभ पहुंच रहा है। और सभी लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं।

Leave a reply