top header advertisement
Home - उज्जैन << अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़कर आगे बढ़ रहा है भारत : केंद्रीय राज्यमंत्री श्री एल. मुरुगन तीन दिवसीय 'चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल' के चौथे संस्करण का समापन

अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़कर आगे बढ़ रहा है भारत : केंद्रीय राज्यमंत्री श्री एल. मुरुगन तीन दिवसीय 'चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल' के चौथे संस्करण का समापन


भोपाल। चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल के चतुर्थ संस्करण के समापन समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री श्री एल. मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत जहां एक तरफ निरंतर विकास कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपनी सभ्यता और संस्कृति की जड़ों की ओर भी लौट रहा है। अपनी संस्कृति को सब तक पहुंचाने के लिए आवश्यक है कि हम संस्कृति से जुड़ी कहानियां भी लोगों तक पहुंचाएं और मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि चित्र भारती के माध्यम से इस तरह की फिल्में बनाई जा रही हैं। 

उन्होंने कहा कि भारतीय साहित्य में अनेक ऐसी कहानियां भरी पड़ी है, जो भारत की संस्कृति को दर्शाती हैं लेकिन मुझे हैरत होता है कि आखिर इन पर फिल्में क्यों नहीं बनाई जाती? वर्तमान समय में फिल्में एक सशक्त माध्यम है, जिसके जरिये दुनिया तक भारत की बात पहुंचाई जा सकती है। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री मुरुगन ने कहा कि मैं भारतीय चित्र साधना को बधाई देता हूँ कि उन्होंने चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल जैसा आयोजन किया। फ़िल्म फेस्टिवल में देशभर से बड़ी संख्या में फ़िल्म निर्माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है, यह महत्व की बात है। 

कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप सूर्यवंशी ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल ने ऐसा वातावरण बना दिया है कि अब मुम्बई, बैंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता के बाद भोपाल फ़िल्म निर्माण का मुख्य केंद्र बन सकता है। 

विवेक अग्निहोत्री एवं पल्लवी जोशी का सम्मान : 
इस अवसर पर 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माता-निर्देशक श्री विवेक अग्निहोत्री एवं सुश्री पल्लवी जोशी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर दोनों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। 

चित्र भारती से जुड़े कलाकारों को पल्लवी जोशी-विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म में मिलेगा अवसर : 
'द कश्मीर फाइल्स' की अभिनेत्री सुश्री पल्लवी जोशी ने कहा कि चित्र भारती की ओर से सुझाये गए दो कलाकारों को अपनी अगली फिल्म में लेंगे और उन्हें एक-एक लाख रुपये भी दिया जाएगा। इस मौके पर प्रख्यात चरित्र अभिनेता श्री मुकेश तिवारी ने कहा कि अपने सपनों की खूबसूरती पर यकीन रखियेगा। उनको साकार करने के लिए चित्र भारती का मंच आपके साथ है। वहीं, निर्देशक श्री अभिनव कश्यप ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम युवा पीढ़ी का समर्थन दें और उन्हें नेतृत्व का अवसर दें। इस अवसर पर प्रख्यात अभिनेता डॉ. गजेंद्र चौहान और निर्देशक श्री अभिनव कश्यप ने भी अपने विचार व्यक्त किया। 

वहीं, निर्णायक मंडल के सदस्य श्री योगेश सोमण ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल में आईं फिल्मों के विषय में नवीनता थी। भारतीय चित्र साधना और चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल की जानकारी महासचिव श्री अतुल गंगवार ने दी। इस अवसर पर स्क्रीनिंग समिति और निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही फ़िल्म निर्देशक-निर्माता श्री सुनील पौराणिक और संजय पूरण सिंह चौहान का भी अभिनंदन किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन महाभारत फेम प्रख्यात आवाज कलाकार डॉ. हरीश भिमानी ने किया।

Leave a reply