सभी ने सामूहिक रूप से देखी द काश्मीर फिल्म
उज्जैन। आज सभी ने सामूहिक रूप से द काश्मीर फिल्म को देखा इसी कार्यक्रम कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंत्री डॉ मोहन जी यादव उत्तर के विधायक पारस जी जैन भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विवेक जी जोशी एवं महामंत्री सत्यनारायण जी खोईवाल एवं पूर्व महामंत्री एवं महामंत्री विशाल जी राजोरिया रहे और इंदिरा नगर विक्रमादित्य मंडल बूथ नंबर 52 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने सपरिवार दा कश्मीर फिल्म को देखा साथ ही उन्होंने इस फिल्म को लेकर सभी शहर प्रदेश एवं देशवासियों से आग्रह किया कि हम यह सत्य घटना पर आधारित दा कश्मीर फिल्म एक फिल्म नहीं हमारे भाई एवं बहनों जो कश्मीरी पंडित है उन पर आधारित है कि उनके जीवन पर क्या-क्या गुजरा और क्या-क्या उनके साथ विदेशी हुई और आज भी वहां एक शरणार्थी केंद्र पे दे रहे हैं जो भारत में ही है और भारत में रहवासी होकर भी अपने घर जम्मू कश्मीर एवं कश्मीर में अपने घरों पर आतंकवाद के कारण वहां नहीं जा पा रहे लेकिन अब धीरे-धीरे वहां पर जम्मू कश्मीर से 370 धारा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो हटाई है उसी कारण से जम्मू कश्मीर में धीरे-धीरे आतंकवाद को धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है और हम यही चाहते हैं कि हमारे भाई बंधु कश्मीरी पंडित वहां पर जाएं एवं मंगेश श्रीवास्तव ने यह अपील भी की है कि वह यह फिल्म सपरिवार देखने जाएं ताकि हम और हमारे परिवार को भी वहां की वास्तविकता मालूम पड़े और आगे से ऐसी घटनाएं जो होती है तब उनको ऊपर भी रोक लगा सकें