top header advertisement
Home - उज्जैन << कायस्थ समाज करेगा होली दहन

कायस्थ समाज करेगा होली दहन


 उज्जैन। आज कायस्थ समाज की एक आवश्यक मीटिंग चित्रगुप्त धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि  चित्रगुप्त धाम अंकपात पर कायस्थ समाज द्वारा होली दहन का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में कायस्थ समाज उपस्थित होगा होलिका दहन के पश्चात रंग गुलाल एवं फूलों के साथ भगवान धर्मराज चित्रगुप्त जी के साथ होली खेली जाएगी साथ ही उन सभी परिवारों में समाज के लोग होली रंग डालने जाएंगे जहां हाल ही में परिवार में गमी हुई है रंग पंचमी के पश्चात एक भव्य होली मिलन समारोह खा जाएगा जिसमें समाज के सभी गणमान्य उपस्थित होंगे बैठक में यह भी निर्णय लिया है क्या आगामी समय में कायस्थ समाज का एक बड़ा परिचय सम्मेलन रखा जाएगा जिसमें देशभर के कायस्थ परिवार भाग लेंगे! आगामी कार्यक्रमों को लेकर का कायस्थ समाज उज्जैन गठन करने का निर्णय लिया जिसके माध्यम से सेवा प्रकल्प और अन्य गतिविधियों भी चलाई जावेगी मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि  संपूर्ण कायस्थ समाज आगामी दिनों में द कश्मीर फिल्म देखने  जावेगा! कार्यक्रम के पश्चात ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव का का सम्मान भी किया गया जिन्हें चित्रगुप्त शोध एवं  चित्रगुप्त मंत्र लेखन का राष्ट्रीय सहसंयोजक संयोजक बनाया गया! बैठक संचालन के मंगेश श्रीवास्तव ने किया एवं आभार चंद्रमोहन श्रीवास्तव ने माना! 
बैठक में प्रमुख रूप से अमित श्रीवास्तव गणेश गौड, मास्टर दिनेश कुमार श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव मंगेश श्रीवास्तव चंद्र मोहन श्रीवास्तव सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, मदन गोपाल श्रीवास्तव, त्रिलोक निगम, भरत सक्सेना अनिल कुमार श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव, पदमा श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव आरती श्रीवास्तव अनुपमा श्रीवास्तव रश्मि सक्सेना, देवेंद्र श्रीवास्तव, दीपक सक्सेना, आदि उपस्थित थे!

Leave a reply