top header advertisement
Home - उज्जैन << क्षिप्रा नदी संरक्षण अभियान" के तहत क्षिप्रा मित्रों का एक दिवसीय सम्मेलन 13 मार्च को

क्षिप्रा नदी संरक्षण अभियान" के तहत क्षिप्रा मित्रों का एक दिवसीय सम्मेलन 13 मार्च को


उज्जैन। क्षिप्रा नदी को पुनः प्रवाहमान बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के क्रम में "क्षिप्रा नदी संरक्षण अभियान" के तहत क्षिप्रा मित्रों का एक दिवसीय सम्मेलन पद्मश्री श्री महेश जी शर्मा झाबुआ की अध्यक्षता में 13 मार्च को उज्जैन में  आयोजित किया जा रहा है । 
इस संबंध में श्री विशाल पांचाल ने बताया कि जंतर मंतर के समीप चिंतामण गणेश मंदिर मार्ग स्थित  गंगा गार्डन में रविवार को दोपहर 3:00 बजे आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीरामचरित मानस मर्मज्ञ, भारतीय संस्कृति के आध्यात्मिक विश्लेषक, मानवीय जीवन मूल्यों पर  समाज प्रबोधन करने वाले श्री पंडित श्याम मनावत जी (उज्जैन) का प्रेरक उद्बोधन होगा। साथ ही झाबुआ जैसे दुरस्त एवं वनवासी अंचल में पर्यावरण, जल संरक्षण एवं समाज उत्थान के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से संलग्न प्रसिद्ध पर्यावरणविद् पद्मश्री श्री महेश शर्मा जी (झाबुआ) अध्यक्षता करते हुए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में क्षिप्रा नदी के कैचमेंट एरिया में आने वाले पालखंदा-नरवर (उज्जैन जिले की सीमा) से लेकर उज्जैन नगर,उज्जैन (ग्रामीण), घटिया, महिदपुर एवं आलोट क्षेत्र के नगरी एवं ग्रामीण जनों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन के दौरान ही आगामी समय में क्षिप्रा  नदी को पुनः प्रवाहमान बनाने की दिशा में कार्य किए जाने हेतु कार्य योजना बनाई जा कर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाएगी। नदी क्षेत्र को अलग अलग कलस्टर में विभाजित किया जाकर टीम बनाई जाएगी और तालाब, खाल/बरसाती नाले/सहायक नदियों और पहाड़ी तथा मैदानी क्षेत्रों पर जल संरचनाएं बनाई जाएगी। साथ ही पौधारोपण, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में पहल की जाएगी।

Leave a reply