राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव जी भागवत द्वारा सिखों के ९ वे गुरु श्री गुरुतेगबहादुर जी महाराज के चित्र का अनावरण
उज्जैन - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव जी भागवत द्वारा संघ कार्यालय उज्जैन में सिखों के ९ वे गुरु श्री गुरुतेगबहादुर जी महाराज के चित्र का अनावरण आराधना भवन संघ कार्यालय उज्जैन में दिनांक २२/२/२२ को प्रवास के दोरान किया गया। उल्लेखनीय है कि यह वर्ष गुरु तेगबहादुर साहिब जी कि जन्मजयंती का 400 वां प्रकाश पर्व वर्ष भी है।सनातन धर्म की रक्षा हेतु गुरु साहेब द्वारा अपना बलिदान देकर और बाद में दसवें गुरु साहेब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने खालसा पंथ कि सर्जना कर मुगल आक्रांताओं से सशस्त्र संघर्ष कर पूरे भारतवर्ष में सनातन धर्म की रक्षा की थी।
ऐसे महान तापस्वी गुरु तेग़ बहादुर जी महाराज को हिन्दू धर्म के रक्षार्थ सर्वस्व बलिदान पर उन्हें "हिन्द की चादर" भी कहा जाता है ।उज्जैन संघ कार्यालय पर चित्र का सरसंघचालक जी द्वारा अनावरण पर सकल हिन्दू समाज और स्वयंसेवको में बहुत उत्साह है।अनावरण के शुभ अवसर पर सिख समाज के जत्थेदार स. सुरेन्द्र सिंह जी अरोरा, राष्ट्रीय सिख संगत के मालवा प्रांत उपाध्यक्ष स. इक़बाल सिंह जी गांधी,गुरुद्वारा सुख सागर के अध्यक्ष स. चरनजीत सिंह जी कालरा,गुरदीप सिंह जी जुनेजा,जसवींदेर जी ठकराल, ज्ञानी महल सिंह जी, ज्ञानी चरण सिंह जी, ज्ञानी जी गीता कालोनी, ज्ञानी जी पटनी बाज़ार आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक श्री दीपक जी विस्पूते प्रांत प्रचारक श्री बलिरामजी प्रांत सह प्रचारक श्री राजमोहनजी उज्जैन विभाग कारवा श्री पारस जी गहलोत, ड़ा. हेगड़ेवार समिति के अध्यक्ष श्री उल्लास जी वैद्य आदि उपस्थित थे।