top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व कैंसर दिवस पर रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम के पसंदीदा कार्यक्रम जीवन की डोर सेहत में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां।

विश्व कैंसर दिवस पर रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम के पसंदीदा कार्यक्रम जीवन की डोर सेहत में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां।


उज्जैन - 4 फरवरी 2022 यानी विश्व कैंसर दिवस पर रेडियो दस्तक 90.8 एफएम के पसंदीदा कार्यक्रम जीवन की डोर सेहत में कैंसर विषय पर श्रोताओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। यह जानकारियां मध्य प्रदेश के राज्य कैंसर कीमोथेरेपी नोडल अधिकारी डॉ. सी. एम. त्रिपाठी द्वारा दी गई।
विश्व कैंसर दिवस पर रेडियो दस्तक से खास मुलाकात में डॉ. सी एम त्रिपाठी और रेडियो दस्तक 90.8 एफएम की संचालिका श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ ने श्रोताओं को इस वर्ष की कैंसर दिवस की यूआईसीसी  2022 -24  की थीम क्लोज द केयर गेप अर्थात इक्विटी के बारे में चर्चा की।
भारतवर्ष में कैंसर की स्थिति को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कैंसर एक नॉन कम्युनिकेबल डिसीस है। उन्होंने कहा कि नॉन कम्युनिकेबल डिजीज में भारत मे 9 प्रतिशत मृत्यु कैंसर की वजह से होती है। उन्होंने कहा कि विश्व में कैंसर दूसरा सबसे बड़ा कारण है मृत्यु का।

डॉक्टर त्रिपाठी ने श्रोताओं को अपनी चर्चा में जानकारी दी कि दुनिया में एक तिहाई कैंसर को ठीक किया जा सकता है। भारत में लगभग 13 लाख कैंसर के पेशेंट हर वर्ष डायग्नोज होते हैं और उसमें से साढ़े 8 लाख  हर वर्ष मृत्यु को प्राप्त कर जाते हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है भारत में कि यहां पर कैंसर डायग्नोसिस एडवांस स्टेज में होता है लोगों को  इस बीमारी के बारे में जल्दी नहीं पता चल पाता ।  
उन्होंने श्रोताओं को कैंसर जैसी बीमारी से बचने के लिए और इसके निराकरण के लिए कहा कि इससे बचने के लिए सिर्फ इसका जल्द डायग्नोसिस होकर इसका इलाज किया जाना जरूरी है। इससे कैंसर की बीमारी से बचा जा सकता है और उसका इलाज भी संभव हो सकता है।
कैंसर से बचाव के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और रणनीति के बारे में भी उन्होंने रेडियो दस्तक के श्रोताओं को अवगत कराया।
कैंसर जैसी बीमारी से बचने के लिए उन्होंने तंबाकू और अल्कोहल का सेवन ना करने, अपनी लाइफ स्टाइल में जीवन जीने का सही तरीका अपनाने की अपील की। और उन्होंने मिलावट और पॉल्यूशन को भी कैंसर होने का एक कारण बताया।

रेडियो दस्तक 90.8 एफएम का जीवन की डोर सेहत कार्यक्रम श्रोताओं का बहुत ही पसंदीदा कार्यक्रम है इस कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय को अलग-अलग विशेषज्ञों के माध्यम से हर बीमारी और उसके उपचार से संबंधित जानकारियां दी जाती है। शायद इसीलिए श्रोताओं द्वारा इसे खूब सराहा जाता है।  

Leave a reply