top header advertisement
Home - उज्जैन << सबका शुध्दिकरण करती है वह मोक्षदायिनी मां अपनी बेटी नूरी खान का भी शुध्दिकरण करेगी- मंगेश श्रीवास्तव

सबका शुध्दिकरण करती है वह मोक्षदायिनी मां अपनी बेटी नूरी खान का भी शुध्दिकरण करेगी- मंगेश श्रीवास्तव


उज्जैन। कांग्रेस नेत्री नूरीखान द्वारा क्षिप्रा शुद्धिकरण को लेकर चिंता प्रकट करना आश्चर्यजनक एवं हास्यास्पद लगता है। क्योंकि जिन वस्तुओं में उनका विश्वास ही नहीं है उन की चिंता समझ से परे है। जब नूरी खान की संस्कृति एवं परंपरा तीर्थों में विश्वास ही नहीं करती तो फिर सस्ती लोकप्रियता के लिए यह दिखावा करने की क्या आवश्यकता है? अगर सच्चे अर्थों में नूरी खान को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है तो वे मदरसों में सूर्य नमस्कार के आयोजन करना प्रारंभ करें। जिससे सभी को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। सूर्य से प्रकाश लेकर सूर्य नमस्कार का विरोध करना तथा राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति हेतु हिंदुओं के तीर्थ स्थल का सहारा लेना या अनुचित है। भ्रष्टाचार की बात करनी हो तो कर सकती है किंतु शिप्रा की शुद्धता एवं पवित्रता की जिम्मेवारी निभाने के लिए हिंदू सन्त एवं हिन्दू सक्षम हैं। उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
उक्त शंभू संतों के कथनों को इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष एवं संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने सहीं बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की नेता नूरी खान ने मां शिप्रा में मिल रहे गंदे नालों व काला पानी को लेकर आंदोलन किया। वहीं मां शिप्रा एवं मोक्षदायिनी मां शिप्रा ने अपनी बेटी नूरी खान को कहा कि बेटी तू आ और मेरी गोद में बैठकर जो करना है कर पर सबसे पहले घर वापसी कर और मैं यह चाहती हूं कि मेरी बेटी नूरी खान मांग में सिंदूर हाथों में मेहंदी एवं गले में मंगलसूत्र बांधकर एवं सौलह श्रृंगार कर पहले अपना शुध्दिकरण करें। इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष एवं संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि मां शिप्रा की गोद में बैठकर जां मां शिप्रा सबका शुध्दिकरण करती है वहीं मोक्षदायिनी मां अपनी बेटी नूरी खान का भी शुध्दिकरण करेगी।

Leave a reply