धार्मिक नगरी उज्जयिनी में रात में गाड़ियों के कांच फोड़ना दुखदाई-मंगेश श्रीवास्तव
उज्जैन। इन दिनों धार्मिक नगरी कहलाने वाली उज्जैनी जहां विश्व प्रसिध्द बाबा महाकाल का मंदिर है और देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी यहां पर श्रध्दालुओं का आना जाना लगा रहता है। साथ ही विश्व पटल पर उज्जैनी नगरी की एक अमिट छाप है। एक और महाकवि कालिदास तो दूसरी ओर मोक्षदायिनी मां शिप्रा जहां बड़ी दूर दूर से अपने परिजनों की अस्थियां विसर्जन कर उन्हें मोक्ष प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। वहीं 12 साल में सिंहस्थ जैसे महाकुंभ का होना उज्जैन की धर्मप्राण जनता के लिए सौभाग्य की बात है। इंदिरा नगर युवा विकास समिति के वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने ने कहा कि ऐसी धर्म नगरी में कुछ गुंडा तत्वों द्वारा शहर में आजकल एक नये फैशन एवं नई शुरूआत की है कि आम नागरिक अपनी मेहनत की कमाई से एवं लोन लेकर गाड़ी अपने परिवार की खुशी के लिए खरीदता है और अपने परिवार की खुशी देखता है पर गाड़ी खड़ी हो, उसकी कोई गलती न हो फिर भी ऐसे असामाजिक गुंडे जो आए दिन गाड़ियों के कांच फोड़ रहे हैं एवं शहर में अशांति फैला रहे हैं वह धार्मिक नगरी उज्जैनी का नाम खराब कर रहे हैं। वहीं पर्यटन को भी नुकसान पहुंचता है। जब यह न्यूज पेपर की हेडलाईन बनती है कि आए दिन उज्जैन नगरी में गाड़ियों के कांच फोड़े जा रहे हैं। यह बात इंदिरा नगर युवा विकास समिति के वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रात में होने वाली पुलिस गश्त बढ़़़ाई जाए वहीं गश्त के वक्त रात में शायरन बजाए ताकि गुंडों में भय बना रहे। वहीं ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ प्रशासन रासुका की कार्यवाही करे ताकि अगलीबार कोई भी गुंडा गाड़ियों के कांच व शहर में अशांति फैलाने की न सोचे।