वेस्ट झोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए भारतीय महाविद्यालय की कु.अंजली ठाकुर का चयन
उज्जैन। म प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय फुटबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन शास्त्री नगर खेल मैदान पर हुआ। इस प्रतियोगिता में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर भारतीय महाविद्यालय की छात्रा कु. अंजली ठाकुर का चयन वेस्ट झोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती नवरत्ना राठौर ने बताया कि कु. अंजली ठाकुर आगामी 18 दिसंबर को कोटा में विक्रम विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्रा की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय निदेशक डॉ गिरीश पंड्या महाविद्यालय, प्राचार्य डॉ नीलम महाडिक और समस्त शिक्षकजनों ने शुभकामनाएं दी है।