top header advertisement
Home - उज्जैन << केवल मीडिया से मूल्यों की अपेक्षा करना बेमानी : सुरेश

केवल मीडिया से मूल्यों की अपेक्षा करना बेमानी : सुरेश


इंदौर में राजयोगी ब्रहाकुमार ओमप्रकाश भाईजी की ६वीं पुण्यतिथि पर उज्जैन के पत्रकार भी हुए शामिल 
उज्जैन। मीडिया और राजनेता दो ऐसे वर्ग हैं, जिनकी सबसे ज्यादा मज मत यानी टीका-टिप्पणी की जाती है। सबसे ज्यादा सवाल इनके काम और आचरण को लेकर किए जाते हैं। परन्तु समाज खुद अपने हो रहे बदलाव को नहीं देखता, क्योंकि जैसा समाज होता है मीडिया भी वैसा ही हो जाता है। इसलिए अगर समाज मूल्यों की परवाह करेगा और उसका आचरण भी वैसा होगा तो मीडिया भी उसी तरह का हो जाएगा। केवल मीडिया से मूल्यों की अपेक्षा करना गलत है। यह बात माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति केजी सुरेश ने इंदौर में राजयोगी  ब्रहाकुमार ओमप्रकाश भाईजी की ६वीं पुण्यतिथि पर आयोजित मीडिया परिसंवाद में मीडिया : मूल्य एवं विकास पर बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि महाभारत में संजय ने मालिक के सामने बगैर पक्षपात और निर्भिक होकर पहली लाइव टेलीकॉस्ट रिपोटिंग की थी। उन्होने कहा कि निगेटिव खबरें दिखाने के साथ ही पॉजिटिव खबरें भी दिखाई जानी चाहिए। इससे समाज में नकारात्मकता के स्थान लोगों के बीच सकारात्मकता का संदेश जाएगा। समाज को ४० रुपए का अखबार चार रुपए में मिलता है अगर वह सच्ची,निर्भिक खबरें चाहता है तो कीमत भी चुकाने के लिए तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम में भारतीय जनसंचार संस्थान नई द्लिी के महानिदेशक संजय द्विेदी ने कहा कि भारत सदैव समृद्ध रहा है। अगर ऐसा नहीं होता तो विदेशी आक्रमण करने क्यों आते। भारत सदैव सोने की चिडिय़ा थी, इसलिए उससे आर्कषित होकर विदेशी यहां आते रहे हैं। गरीब और बदहाल लोगों के देश के रूप में भारत की पहचान बताना गलत है। उन्होंने कहा कि मूल्यगत मीडिया की जि मेदारी केवल पत्रकारों की नहीं अपितु समाज के धार्मिक, सामाजिक संगठनों की भी है। मीडिया अपनी जि मेदारी से भाग नहीं रहा। इसमें सबसे सहयोग की अपेक्षा कर रहा है। इस दौरान न्यूर्याक से ब्रहााकुमारी मोहिनी दीदी ने भी पत्रकारों से सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़वा देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला की हेड ऑफ डिपार्टमेंट श्रीमती सोनीली नरगुंदे, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरिवंद तिवारी, इंदौर झोन की मु य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रहाकुमारी हेमलता बहन, नवभारत के समूह संपादक क्रांति चतुर्वेदी, उज्जैन से संदीप कुलश्रेष्ठ, राजेश रावत, जगदीश परमार, नरेश सोनी, विश्वास शर्मा, रंजना राय, ब्रह्माकुमारी मंजू बहन आदि मौजूद थे।

Leave a reply