भारतीय स्कूल 2 mp arty bty ncc यूनिट द्वारा 73 वां एन.सी.सी.दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
उज्जैन। प्रतिवर्ष अनुसार भारतीय स्कूल एनसीसी 2 mp arty bty ncc इकाई द्वारा एन.सी.सी. दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हमने पौधारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद तथा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें भारतीय स्कूल 2 mp arty bty ncc के 75 कैडेट ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन एन.सी.सी. अधिकारी सुरेश भीमावद ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय बड़े सर कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ जी ने की । कार्यक्रम में स्कूल निर्देशक डॉक्टर तनुजा कदरे, प्राचार्य मीना नागर, नुसरत जहान तथा एन.सी.सी. यूनिट से PI मुकेश उपस्थित रहे।