डॉ. एस.एन सुबाराव जी की श्रद्धांजलि सभा भारतीय ज्ञानपीठ में आज दोपहर की गई आयोजित।
उज्जैन। वरिष्ठ गांधीवादी डॉ. एस.एन सुबाराव जी का निधन बुधवार को हो गया है। डॉ. एस.एन सुबाराव जी की कई मधुर स्मृतियां भारतीय ज्ञानपीठ संस्थान के साथ रही है । भारतीय ज्ञानपीठ संस्थान द्वारा डॉ. एस.एन सुबाराव जी को दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को दोपहर 3ः00 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेम नारायण जी नागर रहें। संस्था अध्यक्ष श्री कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शहर के विभिन्न प्रबुद्ध वर्ग एवं गांधीवादी विचारक इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए और उन्होंने डॉ. एस.एन सुबाराव जी के प्रति अपनी संवेदनाओं को व्यक्त किया।