मंगलयान मिशन से लेकर पारंपरिक संझा तक अलग-अलग थीम पर सजी महाविद्यालय की दीवारें भारतीय महाविद्यालय में छात्राओं के लिए अनूठे अंदाज में हुई दीवार-सज्जा प्रतियोगिता
उज्जैन । भारतीय महाविद्यालय में छात्राओं के लिए दीवार- सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने अलग-अलग सामाजिक संदेशों की थीम पर आधारित दीवार सजाकर सभी का दिल जीत लिया। महाविद्यालय की एक दीवार पर मंगलयान मिशन की सफलता दिखाई दे रही थी तो दुसरी दीवार पर मालवा की पारंपरिक संझा सभी का मन मोह ले रही थी। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती दीवार- सज्जा सभी को आकर्षित कर रही थी तो वही मध्य प्रदेश के पारंपरिक भील आर्ट से भी दीवारें सजाई गई थी । प्रतियोगिता की निर्णायक आर्ट एंड क्राफ्ट विशेषज्ञ बी आई एफ टी संस्थान की श्रीमती चंद्रकला नाटानी एवं श्रीमती मीना दवे थी । एकेडमिक निदेशक डॉ गिरीश पंड्या ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा । दीवार- सज्जा प्रतियोगिता का अवलोकन संस्था अध्यक्ष श्री कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ने किया । प्रतियोगिता, प्राचार्य डॉ नीलम महाडिक, डॉ सीमा दुबे, प्रो. दृष्टि चावड़ा, डॉ. रेहाना शेख, डॉ. राजकुमारी बाथम के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।