top header advertisement
Home - उज्जैन << अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा शस्त्र- पूजन समारोह का आयोजन

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा शस्त्र- पूजन समारोह का आयोजन


उज्जैन | अस्त्र - शस्त्र धारण कर उनको पूजने की परंपरा अनादि काल से चली आ रही है सनातन धर्म के प्रारंभ से ही धर्म स्थापना हेतु शस्त्र पूजन करने की परंपरा रही है। सनातन धर्म के सभी देवी- देवताओं ने शस्त्र धारण किए हैं , हमारे मंदिरों में भगवान भी शस्त्रों के साथ ही पूजे जाते हैं । क्षत्रियों ने धर्म समाज व राष्ट्र की रक्षा हेतु अपना सर्वस्य त्याग करने की प्रतिज्ञा के साथ शस्त्र धारण किए हैं यही उनका कर्तव्य भी है । उक्त विचार स्वामी प्रेम परमानंद जी महाराज ने अखिल भारती क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित "शस्त्र- पूजन " समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए ।

               सामाजिक न्याय परिसर स्थित श्री मायावती हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित शस्त्र पूजन समारोह में क्षत्रियों संग क्षत्राणियों ने भी पूजे शस्त्र। 
समारोह में कर्नल आर. के. सिंह (सेवानिवृत), पत्रकार नरेन्द्र सिंह अकेला संपादक दै. भास्कर, राजेश सिंह कुशवाह राष्ट्रीय महामंत्री क्षत्रिय महा. , एन.एस. राठौर पूर्व डिप्टी कलेक्टर, अंगद सिंह भदोरिया राष्ट्रीय संगठन मंत्री अ.भा. क्ष. महा., सिंह परिहार राष्ट्रीय प्रवक्ता क्षत्रिय महा., श्रीमती उषा ठाकुर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अ.भारत क्षत्रिय महिला महा. आदि विशिष्ठ अतिथि के रूप् में मंचासीन थे। राजपूत (क्षत्रिय) समाज के सैकड़ो की संख्या में उपस्थित क्षत्रियों क्षत्राणियों ने शस्त्र-पूजन कर प्राचीन परम्परा का निर्वाह किया। शास्त्रोक्त विधि विधान से पं. राजकुमार तिवारी जी ने पूजन संपन्न कराया। मायापति हनुमान मंदिर परिसर को क्षत्रिय यौद्धाओं-वीर शिरोमणि महाराजा प्रताप, दुर्गादास राठौड़, गुरू गोविन्द सिंह, महाराजा छत्रसाल, महारानी लक्ष्मीबाई, सम्राट विक्रमादित्य, सम्राट प्रथ्वीराज चौहान, सम्राट मिहिर भोज के साथ-2 भारतमाता व प्रभु श्री राम के चित्रों सज्जित किया गया था। अतिथियों का स्वागत नगर अध्यक्ष श्री बलवरी सिंह पंवार ने किया आभार राजेश सिंह  भदौरिया ने माना। विजय दसमी पर शस्त्रपून कर आपस में गले लग कर दशहरे की बधाई दी पश्चात सामूहिक सहभोज का आनंद उठाया।

Leave a reply