सामुहिक शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन
उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उज्जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार सामुहिक शस्त्र पूजन समारोह आयोजित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए महासभा के नगर जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह पंवार ने बताया की राजपूतों की समृद्ध वैदिक काल से प्राचीन परम्परा रहीहै शस्त्र पूजन की । राष्ट्र व समाज की रक्षा के लिए शस्त्र धारण करने की । आज भी राजपुत समाज की पहली पसंद सेना व पुलिस बल में जाना है। समय के साथ इस प्राचीन परम्परा सम्मान करते हुए सामुहिक आयोजन किया जाने लगा ताकी सभी एक साथ एक स्थान पर एकत्र होकर शक्ति आराधना के प्रतीक के रूप में विजयादशमी पर शस्त्र पूजन कर सके।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामुहिक शस्त्र पूजन समारोह 15.10.2021 शुक्रवार को 11 बजे स्थानीय समाजिक परिसर आगर रोड़ स्थित मायापति हनुमान मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया है। समारोह में संत श्री श्री स्वामी प्रेमपरमानंद जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे।
विजया दशमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को साक्षी मानकर क्षत्रियों संग क्षत्राणीयाँ भी पुजेगी शस्त्र।समारोह के अंत में सामुहिक सह्भोज आयोजित किया गया है।