उज्जयनी जिला शतरंज संघ द्वारा दो दिवसीय अंडर 15 प्रतियोगिता का समापन
उज्जैन। उज्जयनी जिला शतरंज संघ द्वारा दो दिवसीय अंडर 15 प्रतियोगिता का समापन भारतीय ज्ञानपीठ परिसर में किया गया । समापन के अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री संदीप कुलश्रेष्ठ , अतिथि श्री स्वदेश शर्मा , संयोजक श्री रमेश चंद्र जी शर्मा, सचिव महावीर खंडेलवाल नेशनल खिलाड़ी श्री मृदुहास त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालक पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुशल था । अतिथियों द्वारा खिलाडियों को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया, और प्रतियोगिता में प्रथम रहे शिवम जोशी ,द्वितीय देव अग्रवाल और तृतीय चारवी मेहता को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। तथा दो प्रोत्साहन पुरस्कार सात्विक कुमार और योहा अकोदिया को दिए गए । इस अवसर पर मलखम्ब के नेशनल खिलाड़ी आशीष मेहता भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।