चिमनगंज थाने तक बने सड़क, गंदगी से मिले मुक्ति
उज्जैन। कुछ माह पूर्व चिमनगंज थाने को एमआर 5 पर बने नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है जहां अब पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत लेकर आने वाले लोगों को कीचड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस उबड़ खाबड़ रास्ते में रात में अंधेरा भी पसरा रहता है।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने प्रशासन से मांग की है कि इस रास्ते पर पक्का निर्माण कर शीघ्र ही डामरीकरण या सीमेंट कांक्रीट कर कीचड़ से मुक्ति दिलाई जाए। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि एमआर 5 मार्ग पर सिंहस्थ के दौरान यातायात थाना भवन बनाया गया था, करीब 5 साल बाद यहां थाना स्थानांतरित हुआ, पुलिसकर्मियों को भवन तो नया मिल गया लेकिन भवन तक पहुंचने से पहले कीचड़ और गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं पुलिस के पास अपनी पीड़ा लेकर पहुंचने वाले फरियादियों को भी इस कीचड़ और गंदगी से सामना करना पड़ रहा है। खुले के कारण यहां पानी जमा होने पर मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। दिन हो या रात थाने पर ड्यूटी देने वालों को मच्छरों से भी निपटना पड़ता है। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने नगर निगम तथा प्रशासन से यहां स्वच्छता बनाये रखने, सड़क निर्माण करने तथा रात्रि में पर्याप्त रोशन हेतु स्ट्रीट लाईट लगाने का अनुरोध किया है।