top header advertisement
Home - उज्जैन << लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को

लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को


उज्जैन। नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई लगेगी। इसमें एक ही दिन में एक हजार लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित लोक अदालतों में तैयारी की जा रही है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एनपी सिंह ने बताया नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य सिविल एवं आपराधिक, शमनीय, एमएसीटी, एनआई एक्ट-138, आपराधिक मामले एवं वैवाहिक विवाद तथा घरेलू हिंसा, श्रम विभाग के प्रकरण, विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी प्रकरण सेवा मामले, सेवानिवृत्ति लाभों से संबंधित, राजस्व प्रकरण, दीवानी मामले व अन्य सभी प्रकार के राजीनामा योग्य, प्रीलिटिगेशन प्रकरण अर्थात मुकदमा-पूर्व प्रकरणों का निराकरण किया जा सकेगा। जिले में इस बार नेशनल लोक अदालत में एक हजार केस के निराकरण का लक्ष्य रखा गया है।

लॉकडाउन में अदालतें बंद रहने से मुकदमाें का अंबार
अधिवक्ताओं का कहना है कि लॉकडाउन में लगातार दो माह तक अदालतें बंद होने से लोक अदालत उपयोगी रहेगी। अदालतों में मुकदमों का अंबार लग गया है, इसलिए नेशनल लोक अदालत की तैयारी अभी से की जानी चाहिए। क्लेम प्रकरणों में कंपनी व पक्षकारों में समझौता शुरू कर दिया गया है।

10 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के लिए जिला मुख्यालय सहित खाचरौद, नागदा, तराना, महिदपुर व बड़नगर में 47 खंडपीठ का गठन किया गया है। सभी न्यायालयों द्वारा लंबित समझौता योग्य करीब 5565 प्रकरण रैफर किए गए। इनमें करीब एक हजार प्रकरणों में राजीनामा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी सचिव एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शशिकांत वर्मा ने दी।

Leave a reply