प्रवेश के लिये ऑनलाइन करने की अन्तिम तिथि 9 जुलाई आवेदन सत्यापन की अन्तिम तिथि 10 जुलाई नियत की गई
उज्जैन। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत उज्जैन जिले के 1012 अशासकीय स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा की 25 प्रतिशत सीटों पर सत्र 2021-22 के लिये नि:शुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन गत माह से प्रारम्भ हो चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि में वृद्धि कर 9 जुलाई कर दी गई है और 10 जुलाई तक आवेदन सत्यापन करा सकेंगे।
जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन होगा। ऑनलाइन आवेदन में यदि त्रुटि हो जाये तो उसे सुधारने की ऑनलाइन सुविधा भी दी गई है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पास के जनशिक्षा केन्द्र पर जाकर पालक को मूल दस्तावेजों से सत्यापन कराना होगा। सत्यापन के अभाव में आवेदन प्रवेश हेतु लॉटरी में शामिल नहीं हो सकेगा। उज्जैन जिले में 60 जनशिक्षा केन्द्रों पर 300 सत्यापनकर्ता की ड्यूटी लगाई गई है, जो रोज कार्यालयीन समय में प्रात: 11 से शाम 5 बजे तक जनशिक्षा केन्द्रों पर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। अभी तक जिले में 7609 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 5655 पालकों ने सत्यापन करा लिया है। आवेदन सम्बन्धी कोई समस्या होने पर सभी जनपद शिक्षा केन्द्र एवं जिला शिक्षा केन्द्र में हेल्पडेस्क कार्य कर रहे हैं। वहां जाकर पालक समस्या का निराकरण करवा सकते हैं।