top header advertisement
Home - उज्जैन << एक साड़ी की लूट के लिए दुकानदार की गर्दन पर अड़ाया चाकू।

एक साड़ी की लूट के लिए दुकानदार की गर्दन पर अड़ाया चाकू।


उज्जैन- उज्जैन शहर के थाना माधव नगर क्षेत्र में एलएम कॉन्प्लेक्स में स्थित फैशन प्वाइंट नाम की एक दुकान से बदमाशो ने दुकानदार की गर्दन पर चाकू अड़ा कर एक साड़ी की लूट की। हैरान कर देने वाली बात यह है कि आरोपी सिर्फ एक साड़ी के पीछे दुकानदार की गर्दन पर चाकू  अड़ाने के लिए तैयार हो गया। दुकान मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बदमाश दुकान पर आया और एक साड़ी के बारे में सेल्समैन से कहा कि यह साड़ी मुझे चाहिए तो दुकान मालिक ने कहा कि यह साड़ी में नहीं दे सकता तो बदमाश द्वारा कहा गया कि यह साड़ी तो देना ही पड़ेगी वरना मैं चाकू फंसा दूंगा। कुछ लोगों द्वारा बदमाश को समझाया भी गया लेकिन वह नहीं माना उसके बाद दुकान में काम करने वाले वर्करों ने साड़ी को बदमाश के हवाले कर दिया और बदमाश साड़ी लेकर फरार हो गए। यह घटना कल रात 8:00  बजे के दौरान की बताई जा रही है बदमाशों में कुल 4 लोग शामिल थे। दुकान मालिक द्वारा बताया गया कि बदमाश ने साड़ी लेने के बाद कहा कि आज यहां से ले जा रहा हूं आगे आसपास की दुकानों का नंबर भी आएगा।

Leave a reply