top header advertisement
Home - उज्जैन << दुकानविहीन गांवों में उचित मूल्य दुकान के लिये आवेदन अब 5 जुलाई तक कर सकते हैं

दुकानविहीन गांवों में उचित मूल्य दुकान के लिये आवेदन अब 5 जुलाई तक कर सकते हैं


उज्जैन। राज्य शासन के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानविहीन ग्राम पंचायतों की सूची एवं दुकान प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी की गई है। उक्त प्रक्रिया वेब साइट www.food.mp.gov.in पर जाकर देखी जा सकती है। आवेदन करने वाली पात्र संस्थाओं से उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु आवेदन-पत्र विगत 24 जून तक आमंत्रित किये गये थे। अब आवेदन करने की समय-सीमा बढ़ाते हुए अन्तिम तिथि 5 जुलाई कर दी गई है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहन मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में उज्जैन ग्रामीण में 8, बड़नगर में 6 व घट्टिया में 13 शासकीय उचित मूल्य दुकानें खोली जाना है, जिनके लिये आवेदन किये जा सकते हैं।

Leave a reply