इंडस्ट्रियल एरिया एवं नागझिरी क्षेत्र में खनिज का अवैध भंडारण पाया गया 06 ट्रेक्टर व 02 डंपर जप्त, प्रकरण दर्ज
उज्जैन | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अवैध खनिज खनन , अवैध भंडारण एवं परिवहन पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर 06 ट्रेक्टर व 02 डम्फर जप्त किये गए।इसके अतिरिक्त आज उज्जैन शहर के एसडीएम श्री संजीव साहू द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया की एक पेवर्स निर्माण फैक्ट्री एवं नागझिरी के एक रेत विक्रेता के यंहा छापे मारे गए। अवैध परिवहन में लिप्त छापे में इंडस्ट्रियल एरिया में प्लॉट नंबर 62 ,63 पर 30 घन मीटर गिट्टी , 300 गहन मीटर रेती भंडारित पाई की गई। इसी तरह नागझिरी क्षेत्र में आदर्श ट्रेडर्स के यहां 40 घन मीटर रेती एवं बिना अनुमति के भंडारित पाई गई। दोनों संस्थानों के यहा खनिज जपत कर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।