मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 16 अगस्त को जाने वाली जगन्नाथपुरी यात्रा के चयनित यात्रियों की सूची जारी
उज्जैन 10 अगस्त। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 16 अगस्त को जगन्नाथपुरी यात्रा
की स्पेशल ट्रेन से उज्जैन जिले के 150 यात्रियों को तीर्थ दर्शन के लिये भेजा जायेगा। यात्रा की
वापसी 21 अगस्त को होगी। यात्रा के लिये आये हुए आवेदनों में से कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से नगरीय
निकाय से 65 एवं ग्रामीण निकाय से 85 कुल 150 व्यक्तियों की चयन सूची व जिले के लिये कुल
15 व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची तैयार कर ली गई है। तैयार की गई सूची एवं प्रतीक्षा सूची का
अवलोकन सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत व जनपद पंचायत में किया जा
सकता है। जिन व्यक्तियों का चयन नहीं हुआ है उनके द्वारा सादे कागज पर सम्बन्धित निकाय में
सहमति देने पर उनके आवेदन-पत्र को आगामी यात्रा के लिये मान्य किया जायेगा।