विधानसभा निर्वाचन के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन के लिये नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपे
उज्जैन 10 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने विधानसभा
निर्वाचन-2023 सम्बन्धी विभिन्न कार्यों के सुचारू रूप से संचालन हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक
नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन
आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र द्वारा जारी अद्यतन आदेश, निर्देश, अनुदेश अनुसार उन्हें
सौंपे गये निर्वाचन सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में करते हुए कार्य की प्रगति से प्रति
सप्ताह उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत
करवायेंगे। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की
प्रथम बैठक 11 अगस्त को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में 11 बजे आहुत की है। उन्होंने समस्त
अधिकारियों को अनिवार्यत: उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
आदेश के तहत निर्वाचन कार्य में लगने वाले आवश्यक मानव संसाधन का आंकलन एवं
उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करना, विभागों से अधिकारी-कर्मचारियों की सूची प्राप्त करने, अवकाश
प्रकरणों का निराकरण, कर्मचारियों के चयन, रेण्डमाईजेशन कर मतदान/मतगणना दलों का गठन कर
नियुक्ति आदेश जारी करने, विभिन्न दलों का गठन आदि कार्यों के लिये अपर कलेक्टर श्री मृणाल
मीना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक नोडल अधिकारी श्री पीएस मालवीय, श्री
धर्मेंद्र कुमार जैन, श्री आनंद शर्मा, श्रीमती बिंदु डोडिया को नियुक्त किया है।
प्रशिक्षण स्थल का चयन एवं प्रशिक्षण हेतु आवश्यक सामग्री/संसाधन की व्यवस्था, प्रशिक्षण
कैलेण्डर बनाना व जारी करना, निर्वाचन कार्य से सम्बन्धित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण
देना, राजनैतिक दलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था, पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रशिक्षण की व्यवस्था,
आवश्यकता अनुसार विधानसभावार पर्याप्त संख्या में मास्टर ट्रेनर आदि की व्यवस्था, आरओ,
एआरओ आदि को सामग्री वितरण, प्राप्ति दल, डाक मतपत्र, अन्य दल को प्रशिक्षण देना आदि कार्यों
की ट्रेनिंग मैनेजमेंट के लिये उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री संदीप सोनी को नोडल
अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त कार्यों के लिये इनके सहायक नोडल अधिकारी श्री केसी
पाटीदार, डॉ.संदीप नाडकर्णी, डॉ.विजय कुमार सुखवानी को बनाया गया है।