अभियान के चलते ट्रैफिक थाना प्रभारी एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में स्कूल कॉलेज व कोचिंग संस्थानों और सार्वजनिक जगहों पर नाटक डिबेट व अन्य तरीकों से छात्र-छात्राओं व आमजन को जागरुक कर रहे हैं
उज्जैन- उज्जैन पुलिस एक विशेष अभियान चला रही हैं। अभियान में उज्जैन ट्रैफिक थाना प्रभारी एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में अपनी टीम के साथ स्कूल कॉलेज व कोचिंग संस्थानों और सार्वजनिक जगहों पर पहुंचकर नाटक डिबेट व अन्य तरीकों से छात्र छात्राओं व आमजन को जागरुक कर रहे हैं।बुधवार को शहर के देवास रोड स्थित आक्सफोर्ड स्कूल में ट्रेफिक थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार ने विद्यार्थियों को ट्रेफिक नियमों की जानकारी दी। उन्हें बताया कि सभी अपने जीवन का मूल्य समझे हमारा जीवन खुद के साथ साथ परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आप सुरक्षित है तो पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा। 1 वर्ष के भीतर ही तीन हजार से ज्यादा मृत्यु वाहन चलाने में हुई लापरवाही के कारण हुई हैं। वाहन चलाते समय अपना एवं अपने परिवार का ध्यान रखते हुए वाहन चलाने में सावधानी का ध्यान रखे। और यातायात नियमों का पालन करें।