top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर इलेक्ट्रिक वाहन नीति पर आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित हुए

महापौर इलेक्ट्रिक वाहन नीति पर आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित हुए


उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल मंगलवार को भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार का शहरी विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी), पर्यावरण नियोजन और समन्वय संगठन (ईपीसीओ) और वसुधा फाउंडेशन के सहयोग से  ‘‘सामूहिक कार्यवाही के माध्यम से मध्य प्रदेश की इलेक्ट्रिक वाहन नीति को आगे बढ़ाना’’ शीर्षक पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यशाला का शुभारंभ आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री भरत  यादव, प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई, अपर आयुक्त श्रीमती रूचीका चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान प्रदेश के अन्य स्थानों से पधारे प्रमुख स्टेकहोल्डर, प्रशासन अधिकारी एवं इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता प्रमुख कंपनियों के सीईओ उपस्थित रहें।
 कार्यशाला का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन डोमेन के हितधारकों को चर्चा करने, विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच पर लाना है और राज्य की मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहन नीति को बढ़ाने की दिशा में अपने विचार साझा करना। कार्यशाला में इलेक्ट्रॉनिक वाहन के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के संबंध में भी चर्चा की गई।

Leave a reply